Lok Sabha Election 2019: हाल ही भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है| पूनम लखनऊ सीट से राजनाथ के खिलाफ मैदान में उतरेंगी| सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता उनके इस फैसले से हैरान हैं| उनका कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में जाने से उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं हुई लेकिन उनकी पत्नी पूनम के कथित तौर पर राजनाथ के खिलाफ उतरना उम्मीद से परे है। एक बीजेपी नेता ने बताया कि आम चुनाव 2014 में बिहार बीजेपी की लीडरशिप पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से शत्रु को टिकट देने के खिलाफ थी। उनका तर्क था कि कुछ स्थानीय मुद्दे सिन्हा के खिलाफ जाते हैं।
हालांकि, उस वक्त राजनाथ सिन्हा के समर्थन में आ गए थे। राजनाथ ने न केवल सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में सिन्हा की दावेदरी का समर्थन किया, बल्कि यह सुनिश्चित भी कराया कि उन्हें दोबारा से पटना साहिब से टिकट मिले। अब जब सिन्हा की पत्नी को राजनाथ के खिलाफ उतारे जाने की अटकलें तेज हो गई हैं, एक बीजेपी नेता को शत्रु के फिल्मी पर्दे पर मशहूर डायलॉग ‘खामोश’ की याद आ रही है। द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम डेल्ही कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक, बीजेपी नेता ने कहा, ‘ये खामोश नहीं, ये एहसान फरामोशी होगा।’
बता दें कि इससे पहले, पूनम सिन्हा मंगलवार को सपा नेता डिम्पल यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। पार्टी में शामिल होने के लिए वह मुम्बई से लखनऊ पहुंची थीं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूनम सिन्हा के पार्टी में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। अखिलेश ने उम्मीद जताई कि पूनम पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूनम के लखनऊ सीट से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है। सिंह ने मंगलवार को ही नामांकन पत्र दाखिल किया। लखनऊ सीट पर मतदान 6 मई को होगा। हालांकि, लखनऊ से सपा प्रत्याशी बनाये जाने के बारे में जब सवाल किया गया तो पूनम ने सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि वह बुधवार को इस बारे में बताएंगी। पूनम के 18 अप्रैल को लखनऊ सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद है।
Lucknow: Shatrughan Sinha's wife Poonam Sinha joins Samajwadi Party in presence of Dimple Yadav. pic.twitter.com/sgFg3C5oRm
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019