नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। हालांकि, उनके इंटरटेनमेंट का ख्याल रखते हुए सरकार ने कई पुराने सीरियल्स के प्रसारण को दोबारा शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
जिस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है, लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है और यहां तक की तमाम शक्तिशाली देशों की अर्थव्यवस्था को भी चरमरार रख दिया है। उस कोरोना काल में एडल्ट वेबसाइट जमकर कमाई कर रही हैं। एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि कोरोना काल में एडल्ट वेबसाइट काफी ज्यादा देखी जा रही हैं। इस रिपोर्ट की मानें तो, कोरोना से जंग के बीच दुनिया के तमाम देशों में पोर्न की मांग बढ़ गई है। इसमें भारत सबसे टॉप पर है।
आंकड़ें पर नजर डालिए
दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट ‘पॉर्न हब’ कही जाती है। इसमें आंकड़ों को माने, तो लॉकडाउन में पोर्न बेवसाइट पर एकदम से ट्रैफिक बढ़ गया है।
‘पॉर्न हब’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में लॉक डाउन के शुरुआती तीन हफ्तों के दौरान एडल्ट वेबसाइट्स पर जानें वालों के ट्रैफिक में 95 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि मार्च के आखिर में पॉर्न कंटेंट देखने वाले भारतीयों के आंकड़ों में 20 फीसदी की उछाल आई है।
टॉप पर भारत
इस लिस्ट में भले ही भारत टॉप पर है, लेकिन कई और भी मुल्कों से जुड़े आंकड़े भी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, फ्रांस, रूस, स्पेन, जर्मनी, साउथ कोरिया और अमेरिका में एडल्ट वेबसाइट के ट्रैफिक में जबरदस्त उछाल आया है।
भारत में बैन हैं पोर्न साइट्स
आपको बता दें कि भारत में बढ़ते यौन अपराधों पर लगाम कसने को लिये तमाम पोर्न साइट्स पर पाबंदी लगायी है। बाकायदा सरकार इस संबंध में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। सरकार के निर्देश के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने तकरीबन 800 से ज्यादा अश्लील साइट्स पर रोक लगा दी है।
पॉर्नहब के आंकड़ों के मुताबिक
-फ्रांस में 17 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसके बाद पॉर्न वेबसाइट पर 40 फीसदी ट्रैफिक की बढ़ोतरी देखने को मिली
-22 मार्च से जर्मनी में लॉडाउन शुरू होने के बाद एडल्ट साइट पर 25 फीसदी का उछाल देखा गया।
-इटली में लॉकडाउन के दौरान एडल्ड वेबसाइट पर 55 फीसदी की बढ़त देखी गई।
-रूस में एडल्ड वेबसाइट पर ट्रैफिक में 56 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
-भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा हुई, जिसके बाद यहां एडल्ट कंटेंट देखने वालों की संख्या में 95 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।