Post Budget Webinars: प्रधानमंत्री मोदी पोस्ट बजट वेबाइनर में बोले, ‘ये बजट सभी के लिए एक अवसर, इसमें सुरक्षित भविष्य की गारंटी’

Post Budget Webinars: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वृहस्पतिवार यानी आज ग्रीन ग्रोथ पर बजट के बाद के पहले वेबिनार को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में भी उद्योग के लिए ‘ग्रीन क्रेडिट’ हैं तो किसानों के लिए प्रधानमंत्री-प्रणाम स्कीम है। हरित विकास को लेकर इस वर्ष के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक प्रकार से हमारी आगामी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।

PM मोदी ने कहा कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन में जितना कमांडिंग पोजिशन में होगा उतना ही बड़ा परिवर्तन वो दुनिया में ला सकता है। यह बजट भारत को ग्लोबल ग्रीन एनर्जी मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं एनर्जी सेक्टर से संबंधित सभी हितधारकों को भारत में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि साल 2014 के बाद से भारत में जितने बजट पेश किए गए हैं उनमें एक पैटर्न रहा है। पैटर्न ये है कि हमारी सरकार का प्रतेक बजट मौजूदा चुनौतियों के हल के साथ ही नए युग के रिफॉर्म को बढ़ावा दे रहा है। PM मोदी ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ और एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए भारत की रणनीति के 3 प्रमुख स्तंभ रहे हैं- नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाना, अपनी इकोनॉमी  में जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कम करना और देश में गैस आधारित इकोनॉमी की ओर तेज गति से आगे बढ़ना शामिल है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles