हैदराबाद में रहने वाला 8 साल का समन्यू पोठुराजू ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पहाड़ की चढ़ाई करने कामयाब हो गया हैं. इस पहाड़ का नाम Mount Kosciuszko है. बता दें की इससे पहले समन्यू पोठुराजू ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर भी चढ़ाई की थी.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक समन्यू मां लवन्या और बहन सहित 5 लोगों की टीम के साथ 12 दिसंबर को Mount Kosciuszko की चोटी पर पहुंचे. समन्यू का कहना है कि अब तक वे 4 पहाड़ चढ़ चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने भविष्य की प्लानिंग के बारे में भी बताया. समन्यू ने बता कि उनका इरादा अब जापान के माउंट फुजी पर चढ़ने का है. और उन्होनें कहा की वे बड़े होने पर एयर फोर्स ऑफिसर बनना चाहते हैं.
आपको बता दें की हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए समन्यू की टीम ने तेलंगाना हैंडलूम के कपड़े पहने थे. समन्यू की मां लवन्या ने बताया कि हर बार उनकी टीम एक टारगेट को पूरा करने की योजना बनाती है. बताते चलें की माउंट किलिमान्जरो पर चढ़ने के दौरान समन्यू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, और इससे पहले इस पहाड़ पर सबसे कम उम्र में चढ़ने का रिकॉर्ड अमेरिका के मोन्टन्ना केन्ने ने अपने नाम किया था.