भारत में एक ऐसा बैंक है, जहां मैनजर हैं, आवक-जावक रजिस्टर है, और लेने-देने का काम भी होता है, बस अंतर यह है कि यहां पैसों का नहीं, बल्कि राम नामी कॉपियों का लेन-देन होता है.
ये बैंक है जांजगीर-चाम्पा जिला के प्रमुख धार्मिक स्थल शिवरीनारायण में, यहां के लोग 24 घंटा राम नाम का जाप होते रहता है. वहीं मंदिर परिसर में श्री सीताराम नाम बैंक भी संचालित है, जो रोज अपने समय में खुलता है, और बंद होता है. लेकिन इस बैंक में पैसों का लेन-देन नहीं बल्कि राम नाम कॉपी जमा किया जाता है.
बैंक मैनेजर पुरुषोत्तम प्रसाद सोनी बताते हैं कि 6 साल पहले इस बैंक की शुरुआत की गई थी, और राम नाम लिखने के लिए कॉपी के साथ लाल रंग का पेन देना भी शुरू किए. शुरुआत में गिने-चुने लोग ही जुड़े थे, लेकिन अब राम नाम लिखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच हैं, जिनके नाम और गांव, बैंक के रजिस्टर में लिखे हुए हैं, और प्रशस्ति पत्र भी दिए जाते हैं.
बैंक के मैनेजर सोनी ने बताया कि वे कार सेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे, उस समय भी जहां कारसेवक निकलते, वहां स्वागत और खाने-पीने का इंतजाम हो जाता था, उन्हें इस बात का विश्वास जरूर था कि अयोध्या में रामचंद्र जी का मंदिर बनेगा, लेकिन मंदिर बनने और भगवान की मूर्ति स्थापना होने काफी समय हो गया. उन्होंने कहा भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. उन्होंने कहा देश में राम राज्य आएगा.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए शिवरीनारायण के श्री सीताराम नाम बैंक के सदस्यों के लिए आमंत्रण पहुंचा है, जिसमें कुछ सदस्य शामिल होंगे, और जो नहीं पहुंच पाएंगे उनके द्वारा बैंक के पास ही राम नाम का जाप और भंडारा का आयोजन कराया जाएगा.