बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। अब सभी दलों की ओर से पब्लिक रैलियों का दौर शुरू हो गया है। दो दिन पहले ही बीजेपी के चुनावी चाणक्य यानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने गोपालगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। अब आगामी 24 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार जाएंगे। इस दौरे में पीएम मोदी चुनाव का बिगुल फूंक सकते हैं। इसे लेकर राजनीति में गर्माहट देखने को मिल रही है।
प्रशांत किशोर ने बोला हमला
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के दौरे से पहले उन पर जबदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं। बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। इस दौरान प्रशांत किशोर ने जनता जनार्दन से पूछा कि अगर वोट आपका है, तो (Prashant Kishor News) फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए? प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की है कि इस बार उन्हें नेता का चेहरा देखकर वोट नहीं करना है। इस बार बिहार के लोगों को अपने बच्चों के लिए वोट देना है।
रोजगार और शिक्षा के लिए वोट
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार जाति-धर्म के आधार पर वोट नहीं देना है। इस बार बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दीजिए। इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना होगा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आफ कई सालों से वोट देते आ रहे हैं। अभी तक फ्री अनाज, बिजली, सड़क और हिंदू-मुसलमान के नाम पर मतदान करते आ रहे हैं। इसी वजह से बिहार दिनों-दिन गर्त में जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट लिया जाता है। इस बार अपने बच्चों के लिए और शिक्षा के लिए वोट कीजिए।