swachhta abhiyan 2022: एक बार फिर संगम क्षेत्र से पूरे भारत को स्वच्छता का पाठ पठाया जाएगा । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार यानी आज युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज तथा संगम क्षेत्र स्थित किला घाट से इस देश व्यापी स्वच्छता अभियान की शुभारंभ करेंगे। 75 लाख किलो ग्राम प्लास्टिक कचरा के निस्तारण के टारगेट के साथ 31 अक्तूबर तक कैंपेन चलेगा। पूरे वर्ष में एक करोड़ किलो ग्राम प्लास्टिक कचरा निस्तारित किए जाने का लक्ष्य है । बीते वर्ष भी एक से 31 अक्तूबर के मध्य पूरे देश में स्वच्छ भारत कैंपेन चलाया गया था। उस वक्त भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एमएनएनआईटी के सभागार में इसका औपचारिक आगाज किए थे । साथ ही संगम क्षेत्र में झाड़ू लगाई थी।
स्वच्छता अभियान 2.0 का आगाज भी संगमनगरी प्रयागराज से होने जा रहा है। इस बार भी प्लास्टिक कचरा के निस्तारण पर ही बल दिया जा रहा है । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नैनी स्थित युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार मेें दिन में लगभग एक बजे इसका औपचारिक ऐलान करेंगे । वह स्वच्छता प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र भी सौंपेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की प्रेरणा से @IndiaSports ने गत वर्ष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक महीने में 75 लाख किलो का लक्ष्य रख 114 लाख किलो कूड़े का निपटान किया था।
1.10.2022 को हम प्रयागराज से #SwachhBharat2022 की शुरुआत करने जा रहे हैं। pic.twitter.com/WOTY0Xq4dS
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 29, 2022
वह हवाईअड्डे से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में अभियान का ऐलान एवं संबोधन के पश्चात वह लगभग 2.40 बजे संगम किला घाट पहुंचेंगे और झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को रफ्तार देने का काम करेंगे । इस दौरान सांसदों, विधायकों के अतिरिक्त अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे।