Tuesday, April 1, 2025

प्रयागराज: कुंभ में दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग, दर्जनों टेंट चपेट में

सोमवार सुबह प्रयागराज में स्थित दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आकर दर्जनभर टेंट जल गए. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

बताया जा रहा है कि LPG सिलेंडर के फटने से आग लगी है. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आग पहले दिगंबर अखाड़े के एक टेंट में आग लगी, जिसके बाद ये बाकी टेंटों में भी फैल गई. वहीं आधिकारियों की मानें तो अब आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

गौरतलब, है कि मंगलवार को प्रयागराज कुंभ में पहला शाही स्नान होना है, जिसके लिए यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक ही दिगंबर अखाड़े के एक टेंट में आग लग गई थी, जिसके बाद साथ वालें टेंटों में भी आग फैल गई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles