Wednesday, March 26, 2025

Prayagraj: गैंगेस्टर अतीक अहमद की पत्नी ने पकड़ा बसपा का हाथ, पूर्व एमपी ने दिलाई सदस्यता

गुजरात के अहमदाबाद की जेल में कैद गैंगेस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने आज यानि 5 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। चीफ गेस्ट पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार सेवा संस्थान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी  के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवनी बीएसपी की सदस्यता ली। कार्यकर्ता सम्मेलन में बीएसपी के पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने  शाइस्ता को पार्टी की सदस्यता दिलाई। शाइस्ता परवीन ने बताया कि वह सदस्यता लेने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती से मिलने लखनऊ जाएंगी।

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को साल 2022 के असेंबली इलेक्शन से पूर्व आल इंडिया मजलिसे इत्ताहेदुल मुस्लेमीन के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने राजधानी लखनऊ में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद उनके शहर पश्चिमी से इलेक्शन लड़ने की भी हवा उड़ी तो पार्टी ने उन्हें कैंडिडेट भी घोषित किया लेकिन शाइस्ता चुनाव के मैदान में नहीं उतरीं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles