रोगियों को WBC के स्थान फल का जूस चढ़ाने के आरोपों में फसे झलवा के ग्लोबल अस्पताल और ट्रामा सेंटर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 28 अक्तूबर यानी आगामी शुक्रवार तक बिल्डिंग खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। नागरिक प्राधिकरण ने बिल्डिंग को अवैध रूप से बना करार दिया है। हॉस्पिटल में बुलडोजर चलने की उम्मीद है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कड़ा एक्शन का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि बमरौली निवासी प्रदीप पांडे को डेंगू से ग्रसित होने के पश्चात झलवा के ग्लोबल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में 14 अक्तूबर को दाखिलकराया गया था। जहां 16 अक्तूबर को WBC 17 हजार पहुंचने पर रोगियों को तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाया गया। वहीं प्लेटलेट्स चढ़ाते समय रोगी की स्थिति बिगड़ गई। जिसके पश्चात हॉस्पिटल पेसेंट को अपने यहां से रेफर कर दिया। वहीं 19 अक्तूबर को रोगी ने दम तोड़ दिया था।
In UP's Prayagraj, the development authority has issued demolition notice to the the hospital where a dengue patient died during treatment. Family of the deceased had alleged that the patient was given Mosambi juice in the drip instead of platelets. pic.twitter.com/T5a34EtIyY
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 25, 2022
जिसके पश्चात मृतक प्रदीप पांडे के साले सौरभ त्रिपाठी ने ग्लोबल अस्पताल और ट्रामा सेंटर पर आरोप लगाया कि प्लेटलेट्स के स्थान पर रोगी को फल का जूस चढ़ा दिया गया। जिससे पेसेंट की नसें फट गई और उसकी जान चली गई । जब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल को सील करने का निर्देश जारी करते हुए केस में जांच के आदेश दे दिए। वहीं धूमनगंज थाने में हॉस्पिटल प्रशासन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई। वहीं अब योगी सरकार ने इस पूरे प्रकरणमें कड़ा रूख अपनाते माफियाओं की तर्ज हॉस्पिटल प्रशासन की इस बिल्डिंग को भी ध्वस्त करने मन बना लिया है।