लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, EC ने कहा- 28 फरवरी के बाद तबादले न करें राज्‍य

इस साल गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को अपने गृह जिलों में पदस्थापित और पिछले चार सालों में एक ही जिले में तीन साल बिताने वाले अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है.

साथ ही कहा गया है कि चुनावों को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां 28 फरवरी तक पूरी कर लें. 28 फरवरी के बाद कोई तबादला नहीं किया जाए. यह पत्र सभी राज्‍यों को भेजा गया है.

राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य चुनाव अधिकारियों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा के चुनाव जल्द होने वाले हैं. उसने कहा कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है जबकि आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 18 जून, एक जून, 11 जून और 27 मई को खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पर सरकार का बड़ा कदम, सुप्रीम कोर्ट में जमीन लौटाने की अर्जी

चुनाव आयोग के लिए लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनावों के लिये इस तरह का निर्देश जारी करना आम बात है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारी किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया में दखल नहीं दें और चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो.

Previous articleकुंभ में आज होगी CM योगी की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Next articleअयोध्या पर इस दांव से मुस्लिमों के साथ सुप्रीम कोर्ट भी फंस गया