अपने 3 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ! राज्यपाल, सीएम ने किया भव्य स्वागत ….

पटना पहुंचे राष्ट्रपति अपने 3 दिवसीय दौरे  पर !  राज्यपाल, सीएम ने किया भव्य स्वागत ….
पटना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने 3 दिवसीय बिहार यात्रा पर बुधवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और CM  नीतीश कुमार ने उनका भव्य  स्वागत किया। राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे ।

राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल फागू चौहान, CM  नीतीश कुमार समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां से राष्ट्रपति सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति 3  दिनों तक पटना में रहेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई धार्मिक जगहों पर भी जाएंगे।
राष्ट्रपति बुधवार की शाम राजभवन में आयोजित पटना हाई कोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी शामिल होंगे। इसके पश्चात वे बृहस्पतिवार  को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वो विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष लगाएंगे और शताब्दी वर्ष स्तम्भ का भी शिलान्यास करेंगे, जो विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष का प्रतीक होगा। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति, CM , दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश के सभी मंत्री समेत गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की ओर से सरकारी आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में हिस्सा लेंगे ।
राष्ट्रपति आगामी  दिन यानी शुक्रवार को पटना महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और पटना सिटी गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेकेंगे। इस दिन राष्ट्रपति का गांधी मैदान के समीप  स्थित खादी मॉल जाने का भी कार्यक्रम है। इसके पश्चात वे पटना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति का बिहार से गहरा नाता रहा है। राष्ट्रपति बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  किए गए हैं।
Previous articleटी20 विश्व कप में बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से दी मात !
Next articleदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर PM ने – देशवासियों को दी बधाई !