नई दिल्लीः देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिनो के लिए लद्दाख और जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वो अपने दो दिवसीय दौरे पर इस वर्ष लद्दाख के द्रास क्षेत्र में जवानों के साथ मनाएंगे विजयदशमी। यह दुनिया की उन ठंडी जगहों में से एक है, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति उस परंपरा को भी तोड़ेंगे, जिसके मुताबिक हर वर्ष राष्ट्रपति दिल्ली में विजयदशमी का त्योहार मनाते हैं। उनके इस दौरे को लेकर लद्दाख के उपराज्यपाल के दफ्तर के तरह से ट्वीट करके राष्ट्रपति का स्वागत किया गया है।
खबरों के मुताबिक , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 और 15 अक्टूबर को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में रहेंगे। लद्दाख की अपनी यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति कोविंद लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा करेंगे।
वही, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू और कश्मीर की यात्रा करेंगे और भारतीय सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में तैनात भारतीय सैनिकों के साथ वार्ता करेंगे। विशेष रूप से यह शहर नेशनल हाईवे 44 पर सड़क मार्ग से यात्रा करते समय सशस्त्र बलों द्वारा एक अहम और राजनीतिक पारगमन बिंदु माना जाता है।