नई दिल्ली: आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का शौर्य दिवस है. इस मौके पर मंगलवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने CRPF के लिए नया मोबाइल एप ‘CRPF वीर परिवार’ लॉन्च किया है. इसके जरिए शहीदों के परिवार को मिलने वाले वित्तीय लाभ को दिखाया जाएगा. साथ ही उनसे जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जागा.
क्यों मनाया जाता है शौर्य दिवस
आज के ही दिन 9 अप्रैल 1965 में CRPF की दो कंपनी ने गुजरात के सरदार पोस्ट पर पाकिसतानी सेना के बड़े हमले को नाकाम किया था. इस हमले में सेना ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. हालांकि इसमें CRPF के 7 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद से इन दिन को शौर्य दिवस के नाम से जाना जाता है.
दिल्ली के नेशनल पुलिस मैमोरियल में शौर्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद जवानों को सम्मानित किया. पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हम शहीद जवानों से प्ररणा लेते हैं. हम उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे.
बता दें, अब तक दुश्मनों से देश की सुरक्षा में CRPF के 2184 जवान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में नया मोबाइल एप ‘CRPF वीर परिवार’ शहीद जवानों के परिवार की मदद करेगा.