गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का आगाज हो चुका है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनके लाभ के बारे में बताया. बता दें कि कल यानि 1 फरवरी को मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही है. बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह मौजूदा वित्त मंत्री का पदभार संभाल रहे पीयूष गोयल पेश करेंगे.
मेरी सरकार ने देश का भरोसा जीता है
रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण की शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से की. उन्होंने कहा कि साल 2019, हमारे देश के लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. हम लोग इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार के प्रयासों में शोषण की राजनीति के विरुद्ध राममनोहर लोहिया की नीतियों की समानता पर आधारित स्पष्ट दिखाई देती थी. उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव से पहले देश एक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था, चुनाव के बाद मेरी सरकार ने एक नया भारत बनाने के संकल्प लिया. मेरा सरकार ने देश में नई ऊर्जा का संचार किया है और देशवासियों का भरोसा जीत है.
स्वच्छ भारत-
स्वच्छ भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने नागरिकों की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने का काम किया है. इस साढ़े चार सालों में करीब 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए है. आज देश में 98 फीसदी शौचालय हैं जबकि 2014 से पहले कुल 40 फीसदी शौचालय ही मौजूद थे.
गैस कनेक्शन
अभिभाषण में मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सामने रखते हुए रामनाथ कोविंद ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं. आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके, सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए हैं. सरकार का प्रयास है कि कड़ा परिश्रम करने वाले हमारे मध्यम वर्ग की पूंजी बढ़े और निवेश के नए विकल्पों से उनकी आय और भी बढ़े.
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना
रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस योजना के तहत देश के करीब 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. जहां 700 से अधिक दवाइयां बिल्कुल कम दामों में मुहैया कराई जाती है.
आयुष्मान भारत योजना
इसी के साथ उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इस योजना को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना माना गया है. जिसके तहत हर परिवार को 5 लाख रुपए प्रति वर्ष इलाज करने के लिए दिए जाते हैं. आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख से अधिक लोग अपना इलाज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर हो मेरी सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़े इंफ्रास्ट्रकचर को आगे बढ़ाया है.
पीएम आवास योजना-
कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव से लेकर शहरों तक घर बनाए जा रहे हैं. 2014 से अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं. जबकि 2014 से पहले सिर्फ 25 लाख ही घर बन पाए थे. इसी के साथ बिजली की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 18 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली की व्यवस्था नहीं थी लेकिन आज देश के हर गांव में बिजली की पूरी व्यवस्था है. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है.