नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वसंत ऋतु के आगमन के मौके पर सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने हिंदी में ट्वीट किया, मैं कामना करता हूं कि वसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाए और विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से रोशन करें।
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे तथा विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 5, 2022
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर कहा, बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई। भारतीय परंपरा के अनुसार, यह वाग्देवी सरस्वती का त्योहार है। इस शुभ दिन पर, देवी सरस्वती सभी को ज्ञान, बुद्धि और आशीर्वाद दें।
देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई। यह तैयार फसलों से सजी प्रकृति के अप्रतिम सौदर्य का पर्व है, भारतीय परंपरा में यह वागदेवी सरस्वती का पर्व है। आप सभी सुसंस्कृत शिक्षित हों, समृद्ध हों, स्वस्थ हों, मेरी यही शुभकामना है। #BasantPanchami2022
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 5, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी में बधाई देते हुए कहा, मां शारदा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे और ऋतुओं के राजा बसंत सभी के जीवन में खुशियां लाएं।
सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2022
बसंत पंचमी, जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है ये देवी सरस्वती के सम्मान में मनाया जाता है और यह वसंत के आगमन की तैयारी का प्रतीक है।