Wednesday, April 2, 2025

यूपी में निकली 69 हजार शिक्षकों के लिए भर्तियां, परीक्षा-अंतिम तिथि सब कुछ यहां जानें

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक के लिए 69 हजार भर्तियों की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी. रविवार को सरकार की तरफ से इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है. शासनादेश के अनुसार इस बार परीक्षा में ओएमार शीट का प्रयोग किया जाएगा और परीक्षा बहुविकल्पीय होगी.

ये तारीखें हैं बेहद जरूरी

दरअसल, इस परीत्रा में शामिल होने के लिए आपको इन तारीखों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, आवेदन शुल्क जमा करने की 21 दिसंबर और इसके प्रिंट आउट 22 दिसंबर की शाम तक लिए जा सकेंगे. वहीं परीक्षा 6 जनवरी और परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी को जारी होगा.

ये भी पढ़ें: UPTET Final Answer Keys 2018: फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें

इस दिन होगी परीक्षा

शासनादेश के मुताबिक, 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. वहीं परीक्षा 6 जनवरी को 11 से 12:30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी. मंडल मुख्यालय की जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित कर इसकी सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को 24 दिसंबर तक उपलब्ध करवा दी जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles