भारत सहित दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी का डंका बज रहा है, उनके चाहने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसका ताजा उदाहरण ये है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के पर्सनल यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबरों की संख्या 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के ऐसे पहले नेता बन गए हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सब्सक्राइबर्स की संख्या के मामले में उन्होंने तमाम वैश्विक नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है.
आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक पीएम मोदी के चैनल पर पोस्ट किये गए वीडियोज को 4.5 अरब व्यूज मिल चुके हैं, जो कि अन्य वैश्विक नेताओं के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियोज के व्यूज से कहीं ज्यादा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की वीडियोज पर व्यूज पाने के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर हैं. उनकी वीडियोज को कुल 22.4 करोड़ व्यूज मिले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूट्यूब चैनल पर कुल 7.89 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रिस्प टेयिप एरडोगान के 3.16 लाख सब्सक्राइबर हैं.
पीएम मोदी से जुड़े एक अन्य चैनल “Yoga with Modi” के भी 73000 सब्सक्राइबर हैं. भारत के अन्य बड़े नेताओं की बात करें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चैनल पर 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जोकि पीएम मोदी के सब्सक्राइबरों का छठवां हिस्सा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2007 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, हालांकि उस समय वह गुजरात के प्रधानमंत्री हुआ करते थे और भारत की राजनीति में एक बड़ा नाम थे.
पीएम मोदी उन नेताओं में शामिल हैं जो सोशल मीडिया की ताकत को बखूबी समझते हैं, यही वजह है कि वह जनता से जुड़ने के हर प्लेटफॉर्म पर बखूबी एक्टिव रहते हैं. उनकी सफलता में सोशल मीडिया की एक बड़ी भूमिका मानी जाती है.