प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के लिए 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।नई ट्रेनें देश भर के 280 से ज्यादा जिलों को जोड़ने वाली 100 से अधिक सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के मौजूदा बेड़े में शामिल होंगी।इन ट्रेनों के संचालन से इससे उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य के लोगों को बड़ा फायदा होगा।
ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। अब मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होगी।”उन्होंने आगे कहा, “ट्रेनों का विस्तार हमें विकसित भारत के हमारे दृष्टिकोण की ओर ले जा रहा है। ये 3 नई वंदे भारत ट्रेनें महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को आपस में जोड़ेंगी। मंदिरों का शहर मदुरै अब बेंगलुरु से जुड़ेगा।”
चेन्नई-नागरकोइल ट्रेन चेन्नई के एग्मोर स्टेशन से रवाना होकर 726 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नागरकोइल पहुंचेगी। इससे तमिलनाडु के 12 जिलों को फायदा मिलेगा।मदुरै-बेंगलुरु ट्रेन का संचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होगा। यह 6 जिलों के लोगों को सुविधा प्रदान करेगी।इसी तरह मेरठ सिटी-लखनऊ ट्रेन दोनों शहरों को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस ट्रेन का संचालन भी मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा।