pm modi telephonic conversation with putin: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर , पीएम मोदी ने पुतिन के साथ संवाद में बातचीत और कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया।
In the context of the ongoing conflict in Ukraine, PM Modi reiterated his call for dialogue and diplomacy as the only way forward, in his conversation with Russian President Putin: PMO https://t.co/anAIVfWeDx
— ANI (@ANI) December 16, 2022
रूसी राज्य एजेंसी TASS ने एक स्टेटमेंट में पुष्टि की। समरकंद में SCO समिट के अवसर पर अपनी मीटिंग के बाद दोनों वैश्विक नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख मुद्दे सम्मलित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को जी-20 की भारत के मौजूदा नेतृत्व के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ कार्य करने की भी संभावना जताई। वे एक दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर राजी हुए।