Monday, March 31, 2025

अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली। तीन दिन के दौरे के बाद वतन  लौटे पीएम नरेंद्र मोदी  के शानदार  स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। इस दौरान बीजेपी  अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाईअड्डे  पर सजाए गए मंच से संबोधन दिया।  संबोधन के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा साबित करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है… करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं।’

तीन दिवसीय  अमेरिकी  दौरे के बाद वतन  लौटे पीएम मोदी ने पालम हवाईअड्डे  पर उतरकर सबसे पहले मास्क लगाया। हवाईअड्डे  पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा मौजूद रहे उन्होंने दिल्ली के सांसदों समेत बीजेपी  के नेताओं के साथ उनका स्वागत किया।

अमेरिका के  दौरे के  पश्चात भारत  लौटने के बाद प्रधानमंत्री  मोदी सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों के बीच गए और वहां उपस्थित  लोगों से हाथ मिलाया।

 प्रधानमंत्री मोदी  26 सितंबर (रविवार) को अपना अमेरिका का दौरा पूरा करके भारत लौटे हैं। PM  स्वदेश वापसी के साथ ही देशवासियों के लिए अमेरिका से एक खास तोहफा भी लाए हैं। पीएम मोदी अमने साथ देश की कुछ खास अमूल्य धरोहरों को भी वापस ला रहे हैं जिनमें से कई चीर काल  की है।

 ढोल नगाड़ो के संग पहुंचे कार्यकर्त्ता 
प्रधानमंत्री  मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे के पश्चात  उनके भारत लौटने पर कार्यकर्ता काफी खुश दिखे ,  ऐसे में वो प्रधानमंत्री  मोदी के स्वागत के लिए ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे हैं।

अमेरिका से वापसी के तौर पर बाइडेन प्रशासन की तरफ से पीएम मोदी को उपहार  के तौर पर 157 कलाकृतियां दी गई हैं। ये सभी कलाकृतियां 11वीं सीई से 14 वीं सीई की अवधि के साथ-साथ 2000 ईसा पूर्व के दौरान की हैं। कुछ वस्तुएं दूसरी सीई से टेराकोटा फूलदान से जुड़ी है। इसे बिफोर कॉमन एरा का बताया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles