नई दिल्ली। तीन दिन के दौरे के बाद वतन लौटे पीएम नरेंद्र मोदी के शानदार स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाईअड्डे पर सजाए गए मंच से संबोधन दिया। संबोधन के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा साबित करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है… करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं।’
PM Modi's 5-day visit to the US proves that the world views India differently under the leadership of PM Modi… On behalf of crores of Indians, we welcome him back: BJP President JP Nadda. pic.twitter.com/u5cBPYjQop
— ANI (@ANI) September 26, 2021
तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के बाद वतन लौटे पीएम मोदी ने पालम हवाईअड्डे पर उतरकर सबसे पहले मास्क लगाया। हवाईअड्डे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे उन्होंने दिल्ली के सांसदों समेत बीजेपी के नेताओं के साथ उनका स्वागत किया।
Prime Minister Narendra Modi arrives at Delhi airport after concluding his US visit. pic.twitter.com/mSAcZaOX1q
— ANI (@ANI) September 26, 2021
अमेरिका के दौरे के पश्चात भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों के बीच गए और वहां उपस्थित लोगों से हाथ मिलाया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे लोगों का अभिवादन किया। pic.twitter.com/J954QxOIyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2021
प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर (रविवार) को अपना अमेरिका का दौरा पूरा करके भारत लौटे हैं। PM स्वदेश वापसी के साथ ही देशवासियों के लिए अमेरिका से एक खास तोहफा भी लाए हैं। पीएम मोदी अमने साथ देश की कुछ खास अमूल्य धरोहरों को भी वापस ला रहे हैं जिनमें से कई चीर काल की है।
BJP president JP Nadda and other leaders greet PM Narendra Modi, on his arrival from the US, after concluding bilateral and Quad talks. pic.twitter.com/Tp2qfZ8YV2
— ANI (@ANI) September 26, 2021
ढोल नगाड़ो के संग पहुंचे कार्यकर्त्ता
प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे के पश्चात उनके भारत लौटने पर कार्यकर्ता काफी खुश दिखे , ऐसे में वो प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे हैं।
दिल्ली: एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे लोगों का प्रधानमंत्री ने अभिनंदन किया। pic.twitter.com/nv15PWmlBx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2021