Delhi-Mumbai Expressway: देश के पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे के 246 किलो मीटर. लंबे पहले खंड का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन के बाद दिल्ली से जयपुर पहुचंने में 5 की जगह 3 घंटे ही लगेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दौसा में 12 हजार 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से दिल्ली दौसा लालसोट खंड का शुभारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त और कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। जिसकी कुल लंबाई 1386 किमी होगी। गौरतलब है कि दिल्ली से मुबंई जाने में फिलहाल 24 घंटे से अधिक का समय लगता है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे के शुरु हो जाने के बाद इसको पूरा करने में लगभग 12 घंटे लगेंगे।
यह एक्सप्रेस-वे भारत के छह प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा, राज्स्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 5 हजार 940 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित होने वाली 247 किलो मीटर. लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।