प्रधानमंत्री मोदी आज भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को करेंगे रवाना,ऊना व चंबा में रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को करेंगे रवाना,ऊना व चंबा में रैली को संबोधित करेंगे

vande bharat express: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के आखिरी में विधानसभा  चुनाव होने वाला है, जहां देश के पीएम नरेंद्र मोदी इसी माह आज दूसरी बार दौरा कर रहे हैं। इससे पूर्व वह बीते  5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर थे, जहां उन्होंने कई आयोजनों में हिस्सा लेते हुए कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। वहीं आज हिमाचल प्रदेश से भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे और कई  परियोजनाओं का भी श्री गणेश करेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ऊना के हरोली में 1,923 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त वह चंबा जनपद में दो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III का भी श्री गणेश  करेंगे। वह ऊना और चंबा में दो रैली को भी संबोधित करेंगे।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले दिन ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने होने वाले आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ DRM मनदीप सिंह भाटिया और निवर्तमान DRM व GM भी साथ थे। केंद्रीय मंत्री 15 मिनट तक ऊना स्टेशन पर रहे, जहां उन्होंने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात  स्पेशल ट्रेन से पंजाब के लिए प्रस्थान किए।

 

Previous articlehijab controversy: कर्नाटक हिजाब विवाद पर आज आएगा निर्णय,शीर्ष अदालत में 10 दिनों तक चली बहस
Next articleDoctor G Opening Day Prediction: क्या ओपनिंग डे चल पाएगा आयुष्मान खुराना का मैजिक ,इतना कलेक्शन करने की उम्मीद