इलेक्शन से पूर्व गुजरात को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात,आज C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट प्लांट का करेंगे शिलान्यास

इलेक्शन से पूर्व गुजरात को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात,आज C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट प्लांट का करेंगे शिलान्यास

गुजरात असेंबली इलेक्शन की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में इन इलेक्शन से पूर्व  प्रदेश को एक बड़ा उपहार मिलने जा रहा है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के वडोदरा में सेना के लिए C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की नीव रखेंगे। यानी कि भारत  का प्रथम मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट गुजरात के इसी प्लांट में निर्मित होगा। 

हिंदुस्तान में पहली बार कोई निजी कंपनी किसी एयरक्राफ्ट को बनाने जा रही है। डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों ने बताया कि टाटा एयरबस इन एयरक्रॉफ्ट को बनाएगी। रक्षा सचिव अरमानी गिरिधर के अनुसार, टाटा एयरबस 40 एयरक्रॉफ्ट के अतिरिक्त, Air Force की अवशक्ताओं और ट्रांसपोर्टेशन के आधार पर अतिरिक्त एयरक्रॉफ्ट को भी निर्मित करेगी।

बीते वर्ष, सितंबर 2021 में इंडियन एयरफोर्स ने यूरोप की एयरबस के साथ अनुबंध किया था। इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण हिंदुस्तान में ही टाटा कंपनी के साथ मिलकर किया जाना तय हुआ था। डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों ने बताया, विमान के निर्माण में 96 हिस्सेदारी हिंदुस्तान की होगी। 

 

Previous articleसर्वोच्च न्यायालय ने रिप्रोडक्टिव राइट्स पर आयु प्रतिबंध मामले में केंद्र को नोटिस भेजा
Next articleदक्षिण कोरिया में हेलोवीन पार्टी में मचे भगदड़ में मरने वालों की तादाद 150 से अधिक , भयावह मंजर देख सहयोग के लिए कई देश आगे आए