प्रधानमंत्री मोदी की माँ का निधन, अहमदाबाद स्थित अस्पताल में ली अंतिम सांस

प्रधानमंत्री मोदी की माँ का निधन, अहमदाबाद स्थित अस्पताल में ली अंतिम सांस

PM Modi’s Mother Heeraben Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार यानी आज तड़के निधन हो गया. उनकी आयु 100 वर्ष थी. हीराबेन ने अहमदाबाद के अस्पताल में अपने जीवन लीला को विराम दिया. अचानक स्वास्थय से जुड़ी समास्या आने के बाद हीरा बा को मंगलवार शाम अहमदाबाद स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अस्पताल द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने आज सुबह (30 दिसंबर) 3:30 बजे आखिरी सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीरा बा के लिए ट्वीट कर कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.” पीएम मोदी अपनी मां के देहांत की सूचना मिलते ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. वे शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद एअरपोर्ट पहुंचे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के देहांत पर दुख जताते हुए कहा, ” पीएम मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है. हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति”

Previous articleUP Hindi news: यूपी भाजपा अध्यक्ष ने सपा पर किया पलटवार, बोले – योगी की वजह से बदली प्रदेश की छवि
Next articleयूपी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की, मंत्री एके शर्मा बोले – ओबीसी आरक्षण पर जल्द होगी सुनवाई