Wednesday, April 9, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा,इस बार भी दीपावली का पर्व जवानों के साथ मनाएंगे

pm modi uttarakhand visit: हर साल की भांति इस साल भी  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाएंगे। इस क्रम में पीएम मोदी आगामी शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को बाबा  केदारनाथ जाएंगे।सुरक्षाबलों के जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने से पहले नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ का दर्शन करेंगे।

नरेंद्र मोदी संभवत: सीमांत गांव माणा की यात्रा कर वहां के स्थानीय लोगों और सैनिकों से सीधी बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि पीएम बनने के पश्चात नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष  दिवाली जवानों के साथ मनाई है। उत्तराखंड की यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री इसी शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचेंगे। यहां सबसे पूर्व बाबा केदारनाथ में चल रहे विकास परियोजनों का जायजा लेंगे ।

इसी दिन प्रभु केदारनाथ का दर्शन करने के पश्चात प्रधानमंत्री बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। 21 अक्टूबर की रात बद्रीनाथ में बिताने के पश्चात नरेंद्र मोदी शनिवार को तड़के बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles