शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नमन !

शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किया नमन !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर उनको नमन किया।  एक ट्वीट में श्री मोदी  ने कहा “आजादी के महान सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
वीर भगत सिंह हर देशवासी  के दिल में रहते हैं। उनके साहसपूर्ण बलिदान ने असंख्य लोगों में देशप्रेम की भावना जगा दी थी। मैं उनकी जयंती पर उन्हें सिर झुकाकर नमन करता हूं और उनके उच्च आदर्शों को याद करता हूं।”

 छत्तीसगढ़ के CM  भूपेश बघेल ने शहीदे आज़म भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद  कर श्रद्धांजलि  दी । मुख्यमंत्री  भूपेश ने कहा कि “बेहद कम उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सदैव के लिए अमर हो गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। उनका व्यक्तित्व, उनके विचार अन्नंत समय  तक संघर्ष, समर्पण एवं देशभक्ति का पर्याय बने रहेंगे।”

साथ ही , भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़  के पूर्व CM भी  डॉ रमन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि , “शहीद भगत सिंह जी ने अल्पायु में ही देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी। मां भारती को बंधनों से मुक्त कराना ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा। मुखमंडल पर निर्भयता व व्यक्तित्व में क्रांतिकारी विचारधारा लिए स्वाधीनता संग्राम में सिंहनाद करने वाले #BhagatSingh जी की जयंती पर नमन।”

Previous articleमुख्यमंत्री योगी बाराबंकी जायेंगे आज, इन परियोजनाओं को करेंगे लांच !
Next articleकोविड के नए केस में भारी गिरावट, बीते एक दिन में सामने आए 18795 मरीज !