नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन (DAY-NRLM) से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत में भाग लेंगे.
जानकारी के मुताबिक, ये कार्यक्रम आज दोपहर करीब 12.30 बजे आयोजित होना है. इस दौरान पीएम मोदी स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की उन्नति, सफलता समेत छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक किताब भी जारी करेंगे.
बता दे, पीएम मोदी ने बीते दिन इस कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, “देश में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी अधिक है. मैं कल ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा. कल इस कार्यक्रम में मुझे इस समूह की सदस्यों से बात करने का मौका मिलेगा.” उन्होंने ये भी बताया कि, इस मौके पर सहायता राशि भी जारी की जाएगी जिससे इन समूहों के काम को और तेज़ी मिले.
केंद्र सरकार की माने तो दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों को स्वयं-सहायता समूह से जोड़ा जाए. इसमें गरीब वर्ग के लोगों को लंबे समय तक मदद दी जाती है.
आपको बता दें, समूह से जुड़ी महिलाएं अपने समुदाय की अगुआ बन गई हैं. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो जैसे, कृषि सखी, पशु सखी, बीमा सखी. मिशन का खास ध्यान घरेलू हिंसा, महिला शिक्षा, लैंगिग मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना भी है.