प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं, कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं, कही ये बड़ी बात

दशहरा का त्योहार, जिसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है.

वहीं, अमित शाह ने विजयदशमी पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “समस्त देशवासियों को ‘विजयदशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है. पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयदशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!”

 

 

Previous articleदिल्ली, इंदौर समेत इन शहरों की हवा हुई प्रदूषित, सांस लेना हो रहा मुश्किल
Next articleआम आदमी से कम टैक्‍स दे रहे दुनियाभर के अरबपति, जानें कैसे