उत्तराखंड: देहरादून में 4 दिसंबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पूर्व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परेड मैदान में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उत्तराखंड: देहरादून में 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड मैदान में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/XOIMT8hiJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2021
इसी को लेकर CM धामी @pushkardhami ने आज परेड ग्राउंड पहुँचकर पीएम @narendramodi की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पीएम नरेंद्र मोदी के होने वाले दौरे को लेकर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ डीएम आर राजेश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उपस्थित रहे। मदन कौशिक ने कहा कि श्री मोदी के दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और तैयारियों का जायजा लेने आज CM पुष्कर सिंह धामी स्वयं यहां पर पहुंचे तैयारियां पूरी हैं और कोरोना को लेकर हम सभी सचेत है। पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक दौरा होगा।
प्रधानमंत्री का यह दौरा दौरा होगा ऐतिहासिक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भव्य जनसभा होगी। उसकी तैयारियों के लिए हम यहां आए हैं। प्रधानमंत्री जी उस दिन करीब 4 हज़ार करोड़ रुपए की योजनाएं जो पूरी हो चुकी हैं उनका उद्घाटन करेंगे और 26 हज़ार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे ।