नवरात्र पर प्रधानमंत्री वाराणसी को देगें 1450 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात

नवरात्र पर प्रधानमंत्री वाराणसी को देगें 1450 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  चैत्र नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे की जानकारी मंडलायुक्त (कमिश्नर) कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन प्रथम दिन प्रधानमन्त्री का प्रस्तावित काशी दौरा है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री काशीवासियों को 1450 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
मंडलायुक्त ने बताया कि शहर की मोबिलिटी के लिए महत्वपूर्ण रोप-वे प्रोजेकट का प्रधानमंत्री अपने इस प्रतावित दौरे पर शिलान्यास करेंगे। वाराणसी की जनता को इसका काफी समय से इंतजार था। इसका पूरा प्रोजेक्ट 555 करोड़ का है। इसके अलावा यूटिलिटी शिफ्टिंग और लैंड एक्वायरिंग और अन्य कार्य जोड़ दिए जाएं तो पूरा प्रोजेक्ट 650 करोड़ का है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1450 की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक और रोप-वे परियोजना के लिए चल रहे काम और कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों से बातचीत करने वाराणसी आएंगे।
Previous articleजब राजकुमार की बेटी से परेशान होकर शाहिद ने दर्ज करा दी थी F.I.R, जानें पूरा मामला
Next articleकलयुगी सास ने बहू के साथ किया महापाप, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान