प्रधानमंत्री का देश के नाम 82 मिनट का भाषण ,जाने किस वर्ष कितना वक्त दिया अपने संबोधन में !

प्रधानमंत्री का देश के नाम 82 मिनट का संबोधन ,जाने किस वर्ष कितना वक्त दिया अपने संबोधन में !
समूचा भारत 75वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्ण होने का जश्न मना रहा है. इस अहम अवसर  पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर लगातार नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. अपने भाषण में मोदी ने भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से 82 मिनट तक लोगों को भाषण देते कीर्तिमान बनाया. लगभग 82 मिनट का उनका भाषण लाल किले से पांचवां सबसे बड़ा भाषण है.

आज से पूर्व अब तक के प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से संबोधन का समय देखें तो उन्होंने सबसे लंबा संबोधन वर्ष 2016 में दिया था. उस वर्ष उन्होंने देशवासियों को 94 मिनट तक भाषण दिया था. इसके पश्चात वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने पहली बार लाल किले की प्राचीर पर हिरंगा फहराया तब उन्होंने 65 मिनट तक देशवासियों भाषण दिया   था. 2015 में प्रधानमंत्री ने 88 मिनट तक सोबोधित किए थे. 2016 में 94 मिनट, 2017 में 56 मिनट, 2018 में 83 मिनट और 2019 में 92 मिनट तक प्रधानमंत्री ने लाल किले से देश के लोगों को संबोधित किया था.
 
Previous articleIndependence day : पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 4 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
Next articleमोदी ने लिए 5 प्रण, भ्रष्टाचार पर वार, नारी शक्ति के सम्मान की अपील…प्रधानमंत्री के भाषण की अहम बातें