देश पीएम नरेंद्र मोदी आज से 3 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश दौरे पर होंगे। चुनावी लिहाज से भी प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है PM आज 2:35 पर महोबा पहुंचेगे और अर्जुन सहायक परियोजना का अभिमुखीकरण करेंगे। इस परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों किसान को फायदा होगा।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री शाम 4 बजकर 50 मिनट पर झांसी पहुंचेगे और डिफेंस कॉरिडोर से जुड़े कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी देश में बने रक्षा उत्पाद, उपकरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किये गये उपकरणों को सशस्त्र बलों के सेवा प्रमुखों को सौंपेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी रात करीब 8बजकर 45 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। इसके बाद पीएम 20 और 21 नवंबर को डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। डीजीपी कांफ्रेंस का समापन करने के बाद वह लखनऊ से बांदा जाएंगे।