Thursday, April 3, 2025

लांच होने से पहले ONEPLUS 7 PRO को मिली A+ रेटिंग

लखनऊ। 14 मई को लांच होने वाले OnePlus के OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लांच से पहले ही डिस्प्लेमेंट बेंचमार्क के जरिए A+ रेटिंग मिली है। इसके साथ इस फोन की डिस्प्ले पैनल को VDE टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन इंस्टीट्यूट से सेफ्टी फॉर आईज सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस फोन को लेकर पिछले काफी लंबे समय से बहुत ज्यादा चर्चा की जा रही है की फोन में 90Hz का QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। OnePlus ने बताया कि फोन डिस्प्लेमेट बेंचमार्क से A+ रेटिंग उसके डिस्प्ले के कारण मिली है।

OnePlus 7 Pro में डेप्थ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ डिस्प्ले के कलर को यूजर्स को अपनी पंसद के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। फोन के डिस्प्ले को VDE टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन इंस्टीट्यूट से सेफ्टी फॉर आईज सर्टिफिकेट देने का कारण है की यूजर्स की आखों को नुकसान नहीं होगा। कंपनी ने हाल ही में टीज किया था और लीक हुई जानकारी के अनुसार प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन के लांच होने से पहले ग्राहकों में इस फोन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को 5G की सुविधा के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

₹17,990 की कीमत में मिलने वाला Samsung का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब कीमत है मात्र इतनी !

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम की सुविधा दी जा सकती है। इसमें 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ क्वॉड HD+ AMOLED डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा होने के साथ सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। अब सभी ग्राहकों को इस फोन के लांच होने का इंतजार है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles