कांग्रेस अभी तक अपने जनाधार को बचाने के लिए गठबंधन की राजनीति का सहारा ले रही थी. लेकिन अब कांग्रेस, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम को भी भुनाने की कोशिश में जुट गई है.
इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने ‘ प्रियदर्शिनी कांग्रेस ’ नाम से एक नई इकाई गठित की है, और इसकी कमान पार्टी ने दिल्ली में प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव प्रिया जयंत के हाथों में सौंप दी है. बताते चलें की इस इकाई की खास बात यह है की इसमें अध्यक्ष नहीं बल्कि कोऑर्डिनेटर का पद रखा गया है. फिलहाल दिल्ली में जिला और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की टीम बनाई जा रही है. आपको बता दें की इंदिरा गांधी काफी आकर्षक और करिश्माई व्यक्तित्व की महिला थी. इंदिरा गांधी ने राजनीति के क्षितिज पर अपनी एक अलग छाप छोड़ बनाई है. आज भी ना केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में उनके करोड़ों प्रशंसक है. लेकिन युवा पीढ़ी उनके इस व्यक्तित्व काफी अंजान है. इसी के चलते पार्टी हाईकमान ने नए नाम और नए चेहरों के साथ युवाओं के बीच अपनी पकड़ बनाने की योजना तैयार की है.
कहां-कहां जाएगी यह टीम
प्रियदर्शिनी कांग्रेस की यह टीम दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्राओं को प्रेरित करेगी. साथ ही यह टीम भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी सरकार की वादाखिलाफी से भी युवाओं को अवगत कराएगी. इसके अलावा प्रियदर्शिनी कांग्रेस की यह टीम समाजिक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को कांग्रेस और उसकी विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करेगी.
यें भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की परीक्षा तिथि, यहां देखें डेटशीट