कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के लिए राजस्थान में निकाली गई कांग्रेस की जन जागरूकता अभियान के समापन के मौके पर आयोजित इस जनसभा में प्रियंका ने गहलोत सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही महंगाई, बेराजगारी, पेंशन स्कीम जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की सरकार को महंगाई राहत कैंप लगानी पड़ी, क्योंकि केंद्र सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी.
LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी की विशाल जनसभा#ERCP_जन_जागरण_अभियानhttps://t.co/CUqshg30Ap
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) October 20, 2023
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के काम और स्कीम को देखकर भाजपा घबराई हुई है. गहलोत सरकार के काम भाजपा को पचन नहीं रही है. लेकिन आप लोग वोट डालते समय इन कामों को याद रखना. आंखें खोलकर वोट देना. ERCP के मु्द्दे पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ERCP मात्र एक नहर परियोजना नहीं है बल्कि दौसा और 13 जिलों के लिए जीवनदायनी गंगा के समान है.
राम-राम सा से अपने संबोधन की शुरुआत करने के बाद प्रियंका गांधी ने अंत में सभा में मौजूद लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि राजस्थान का रिवाज बदल डालो. इस बार दोबारा कांग्रेस को लाओ. इसबार आंखें खोलकर वोट दो. आपके लिए कितना काम किया है, आपके लिए कितना संघर्ष किया है, आपके लिए जो दिन रात काम दिया है उसे वोट दें.
सभा में महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि बहनों आप खेतों में काम करती हैं, आप बहुत संघर्ष कर रही हैं. इसके बाद भी यहां आई इसके लिए बहुत धन्यवाद. राजस्थान के बारे में प्रियंका ने कहा कि यह वीरों का प्रदेश है, यहां के महापुरुषों ने हमारे देश के लिए बड़े-बड़े बलिदान दिए. इस देश के जन-जन ने देश को मजबूत बनाने के लिए बलिदान दिया है, महिलाओं ने बलिदान दिया है, युवाओं ने बलिदान दिया है, किसानों ने बलिदान दिया है.
बीजेपी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि BJP के नेता अपने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए 8 हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदते हैं, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. 27 हजार करोड़ की इमारत बनवाने के लिए पैसा है, लेकिन पुरानी पेंशन के लिए पैसा नहीं है.