किसानों की अंतिम अरदास में पहुंची प्रियंका गांधी पढ़े पूरी खबर !

किसानों की अंतिम अरदास में पहुंची प्रियंका गांधी पढ़े पूरी खबर !
3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 4 किसानों व एक पत्रकार को श्रद्धांजलि देने के लिए तिकुनिया में आज अंतिम अरदास चल रही है। अरदास में लोगों का भरी जन सैलाब है। कई जिलों और दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से किसान अभी भी लखीमपुर अरदास में भाग लेने  के लिए पहुंच रहे हैं। राकेश टिकैत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अरदास में सम्मिलित  हुई। वहीं अंतिम अरदास और अस्थि कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाए गए हैं। पीएसी, पैरामिलिट्री, आरएएफ और एसएसबी को भी शहर से लेकर तिकुनिया तक मुस्तैद किया गया है। ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। 

लाइव अपडेट: 
-बरेली एयरपोर्ट पर रोके गए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी छोड़ दिया गया है। कुछ देर में वह भी अरदास में पहुँच जायेंगे ।
-प्रियंका गांधी करीब 55 मिनट तक अरदास में बैठीं और फिर लौट गईं। 
-किसानों की अंतिम अरदास में शामिल प्रियंका गांधी शामिल हुईं। प्रियंका गांधी मंच की जगह आम लोगों के बीच बैठीं। किसान नेताओं ने पहले ही घोषणा की थी कि मंच पर कोई सियासी नेता नहीं बैठेगा। 
-राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेट करेगा। कांग्रेस ने राष्ट्रपति कार्यालय से समय मांगा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। 

बाराबंकी में किसान नेताओं को  हाउस अरेस्ट किया, लखीमपुर खीरी घटना में मारे गए किसानों व पत्रकार को श्रद्धांजलि देने जा रहे किसान नेताओं को किया नजरबंद।
– सीतापुर टोल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया, उन्हें वापस कर दिया गया
– सड़कों पर लगे पोस्टर नहीं चाहिए सहानुभूति, पोस्टर में लिखा सिखों के नरसंहार के जिम्मेदारों से सहानुभूति नहीं चाहिए
RLD  के नेता जयंत चौधरी को बरेली हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया है। जयंत, अरदास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीमपुर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

Previous articleसपा प्रमुख ने प्रारम्भ की ‘विजय यात्रा’, BJP बोली- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं
Next articleयूपी के CM आवास के बाहर युवक ने खाया जहर , हालत गंभीर !