प्रियंका गांधी ने कहा, मेरी दादी इंदिरा की पसंद इटली

केरल में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में जनसभाएं करते हुए कांग्रेस महा‍सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को भावनाओं में बहते हुए काफी कुछ बोल गईं। अब उनके बयान को बीजेपी मुद्दा बनाने की कोशिश में लग गई है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ल पर हुई गंदी बात, जसोदा बेन का भी आया नाम

अरिकोड में आयोजित जनसभा में प्रियंका ने कह दिया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि मेरी दादी इंदिरा गांधी को फुटबॉल का खेल काफी पसंद था। साल 1982 में जब मेरी दादी फुटबॉल वर्ल्ड कप देख रही थीं, तो मैंने उनसे पूछा कि आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है, तो उन्होंने जवाब दिया था कि टीम इंडिया फुटबॉल वर्ल्ड कप नहीं खेल रही, इसलिए मैं इटली का समर्थन कर रही हूं। प्रियंका ने कहा कि आज मेरा बेटा और भाई राहुल भी फुटबॉल के फैन हैं।

प्रियंका के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपना इटली प्रेम जाहिर कर दिया है। अब जनता खुद समझ सकती है कि इन लोगों से देश का भला कैसे होगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का तंज- अखिलेश-मायावती की फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख है 23 मई

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी को कोसा

इससे पहले केरल के वायनाड में आयोजित रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि पांच साल पहले जो सरकार सत्ता में आई थी, उसे जनता ने प्रचंड बहुमत दिया था। जनता ने बीजेपी की सरकार पर पूरा भरोसा जताया और सही फैसले करने की ताकत दी थी। लेकिन उन्होंने आपके साथ विश्‍वासघात किया।

उन्होंने कहा था कि यह आपके सामने 56 इंच का सीना लेकर आते हैं, क्योंकि ये दुर्बल हैं। यह सरकार दुर्बल है। प्रधानमंत्री दुर्बल है। मौजूदा सरकार यह सोचती है कि उसी का राज है।  वो यह भूल गए हैं कि जनता की सेवा करना उनका धर्म है। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की राजनीति, सत्य पर आधारित थी और बीजेपी की राजनीति झूठ पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के मंत्री ने तोड़ी मर्यादा, राहुल गांधी को कहा- कुत्ते का पिल्ला

प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें लगने लगा कि यह उनकी शक्ति है, जनता की नहीं। उन्होंने जनता के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए डालने का वादा किया था, जिसे चुनाव जीतते ही भुला दिया गया। इसीलिए उन्हें जुमला पार्टी कहा जाने लगा।

प्रियंका ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में कहा था कि मैं यहां उस शख्‍स के लिए खड़ी हूं, जिसे मैंने पैदा होने के बाद से आज तक देखा है। राहुल इस लोकसभा चुनाव में आपके प्रत्याशी हैं। उन पर बीते 10 साल में बहुत से व्यक्तिगत हमले किए गए हैं। उन लोगों ने राहुल के चरित्र को गलत ढंग से पेश करने की कोशिश की है। इसका जवाब आपको देना है। इस चुनाव में आपके जवाब से राहुल गांधी की जीत होगी।

Previous articleगुजरात के मंत्री ने तोड़ी मर्यादा, राहुल गांधी को कहा- कुत्ते का पिल्ला
Next articleदेखिये ‘भारत’ का पहला मोशन पोस्टर, यादें हो जाएंगी ताजा