Saturday, April 12, 2025

प्रियंका वाराणसी से नहीं लड़ेंगी चुनाव, गोरखपुर में भी कांग्रेस कैंडिडेट तय

बहुप्रतिक्षित वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लड़ाने की अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस ने अपने पुराने प्रत्याशी अजय राय पर भरोसा जताया है और उन्हें वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उधर, सीएम आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है। गोरखपुर सीट से मधुसूदन तिवारी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है। यहां उनका सीधा मुका‍बला बीजेपी कैंडिडेट रवि किशर से होगा।

वाराणसी लोकसभा सीट संशय खत्म

बीते दिनों वाराणसी सीट से कांग्रेस महासचिव के लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। 23 अप्रैल को अमेठी दौरे पर गईं प्रियंका गांधी से जब सवाल किया गया कि क्या वह वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा था कि मैं वही करूंगी, जो पार्टी मुझसे करने के लिए कहेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता दुखी है और उत्पीड़ित महसूस कर रही है। जनता परिवर्तन चाहती है। इसे देखते हुए पार्टी के निर्देश पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि प्रियंका इससे पहले वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कह चुकी हैं कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles