महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय में बुधवार (24 अप्रैल) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी से कुचल कर एक महिला सिपाही घायल हो गई. महिला सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) जटाशंकर राव ने बताया, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो में शामिल गाड़ियों का काफिला जैसे ही परमानंद चौक के पास पहुंचा, उनकी गाड़ी के साथ चल रही स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में कार्यरत महिला सिपाही खुशनुमा बानो के पैर पर प्रियंका गांधी की गाड़ी का अगला पहिया चढ़ गया, और उनका पैर कुचल गया.
World Cup 2019: भारत-पाक समेत सभी 10 टीमें घोषित, जानें- कौन अंदर, कौन बाहर
उन्होंने बताया, घायल महिला को अन्य पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. प्रियंका गांधी ने घायल महिला सिपाही की अस्पताल में देखरेख और इलाज की जिम्मेदारी कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष को सौंपी है और उसके स्वास्थ्य की पल-पल की सूचना पहुंचाने को कहा है.