Friday, April 4, 2025

9 मई को चाची के क्षेत्र में रोड शो करेंगी प्रियंका

सुल्तानपुर: अखिल भारतीय काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गाँधी 9 मई को सुल्तानपुर में रोड शो के जरिए चाची मेनका गांधी के क्षेत्र में जनता से रूबरू होंगी। कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ संजय सिंह के समर्थन में प्रियंका गांधी कल 9 मई को नगर में जगह जगह रोड शो के जरिए जनता को लुभाने का प्रयास करेंगी।

2014 के लोकसभा चुनाव पर यदि नजर डाली जाए तो वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद चुने गए थे। दूसरे स्थान पर बहुजन समाजवादी पार्टी के पवन पांडे थे । डॉ संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह को कांग्रेसी उम्मीदवार बनाया गया था जिन्हें करारी हार का सामना भी करना पड़ा था ।

बहुजन समाजवादी पार्टी के बाल पांडे वर्तमान समय में वरुण की मां मेनका गांधी के साथ चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत करने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मायावती के समय में मंत्री रहे विनोद सिंह गठबंधन को शिकस्त देने के लिए चीतोड़ मेनका गांधी के समर्थन में प्रचार करने में जुटे हुए हैं।

आतंकियों से ईलू-ईलू करती है कांग्रेस, मोदी को पीएम बनाइये, कश्मीर से धारा 370 हटा देंगेः अमित शाह

जिला काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कोर्डिनेटर अमित श्रीवास्तव ने रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है । ,उन्होंने ने कहा कि प्रियंका गाँधी के पूर्वांचल प्रभारी बनने से एक नया उत्साह का संचार हुआ है। रोड शो कारपोरेशन बैंक, दरियापुर से प्रारंभ होकर बाध मंडी, राहुल चौराहा- नार्मल चौराहा, लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौराहा, गंदा नाला रोड, जिला अस्पताल, माल गोदाम रोड होते हुए गभड़िया ओवरब्रिज पार कर समाप्त होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles