Wednesday, March 26, 2025

मायावती का CM योगी पर जोरदार हमला, कहा- ‘UP में बिहार जैसा घिनौना कांड महिला असुरक्षा का प्रमाण’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि उप्र में भी बिहार जैसा घिनौना कांड हुआ है, लेकिन सरकार इस पूरे मामले पर लीपापोती करती नजर आ रही है. उन्होंने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

मायावती ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “भाजपा शासित राज्यों में जंगलराज है तथा कानून-व्यवस्था की तरह महिला सुरक्षा एवं सम्मान भी भाजपा की प्राथमिकता में नही है. यह पूरे देश के लिए शर्म एवं चिंता का विषय है.”

उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार की घटना से सीख लेते हुए फौरन ही अलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार सोती रही. मायावती ने इस पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता बताते हुए कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना ऐसा अन्याय एवं घोर पाप संभव ही नहीं है. इसलिए उन अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- राहुल ने बनाई नई टीम, दिग्विजय और जनार्दन समेत कई नेताओं का नाम गायब

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार के लोग अपने को कानून से उपर मानते हैं. जिसकी वजह से समाज का हर तबका दुखी व पीड़ित है और महिलाएं भी शोषण एवं आतंक का शिकार हो रही हैं.”

मायावती ने अपने शासनकाल के दौरान हुई एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकारों को वह जमाना भी याद कर लेना चाहिए, जब इलाहाबाद के एक गांव में महिला को नग्न कर घुमाने पर जिले के सबसे बड़े अधिकारी एसएसपी को ही निलंबित कर दिया था. ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई जब तक नहीं की जाएगी, तब तक ऐसी घटनाएं नही रुकेंगी.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles