दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट का घेराव किया हुआ है, जिससे पिछले दो दिनों से कई फ्लाइट पर असर पड़ा है। इस प्रदर्शन से चीन सरकार की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं, चीन की सरकार की तरफ से हांगकांग प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने को कहा है और शहर के बॉर्डर पर बख्तरबंद गाड़ियां तैनात कर दी हैं। दूसरी ओर अब अमेरिका, भारत समेत अन्य कई देशों ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया दी है और एडवाइज़री जारी की है।