proud india: ISRO ने रचा कीर्तिमान,रॉकेट LAWM3-M2 को सफलतापूर्वक किया लांच,36 सेटलाइट को निर्धारित कक्षाओं में किया स्थापित

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (ISRO) ने एक कीर्तिमान रच दिया है। ISRO का सबसे भारी भरकम रॉकेट LVM3-M2/वनवेब इंडिया-1 (LVM3-M2/OneWeb India-1) का मिशन का सफल प्रक्षेपण पूरा हुआ।

इसने ने ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 सेटलाइट्स को लेकर उड़ान भरी। इसे शनिवार और रविवार की मध्य रात 12.07 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया गया था। सभी 36 ब्रॉडबैंड संचार सेटलाइट्स  को निर्धारित निचली कक्षाओं (LEO) में स्थापित कर दिया गया है। स्पेस रिसर्च के सेक्टर में इंडियन स्‍पेस एजेंसी की यह बड़ा कीर्तिमान है।

बाहुबली रॉकेट GSLV Mk-3 का नाम परिवर्तित कर LVM3 M2 कर दिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने ब्रिटेन के लिए 36 ‘वनवेब’ ब्रॉडबैंड संचार सेटलाइट्स को निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया गया। 43.5 मीटर लंबा और भारी 644 टन एलवीएम 3 एम2 रॉकेट श्रीहरिकोटा में हिंदुस्तान के रॉकेट पोर्ट के पैड से प्रक्षेपण किया गया। गौरतलब है कि वनवेब एक प्राइवेट सेटलाइट संचार कंपनी है, जिसमें हिंदुस्तान की भारती एंटरप्राइजेज एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles