PT Usha: पीटी उषा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं, केंद्रीय कानून मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

देश की प्रसिद्ध एथलीट पीटी उषा (PT Usha) को भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) का प्रेसिडेंट चुना गया है. वह IOA की पहली महिला प्रेसिडेंट बनीं हैं. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ‘उड़नपरी’ पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, ” महान गोल्डन गर्ल, पीटी उषा को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई. मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को प्रतिष्ठित IOA का पदाधिकारी बनने पर भी बधाई देता हूं! देश को उन पर गर्व है.”

‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से प्रसिद्ध 58 वर्षीय पीटी उषा कई एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. साल 1984 ओलंपिक में वह 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे पोजिशन पर रहीं थी. उन्होंने रविवार यानी बीते कल इस पद के लिए अपना नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया था और निर्विरोध प्रेसिडेंट चुना जाना तय था. उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles