पुलवामा: एक मकान में घिरा जैश कमांडर कामरान, मेजर समेत चार जवान शहीद

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक नाम जैश के सबसे बड़े कमांडर और पुलवामा का मास्टरमाइंड कामरान था। जहां वो छुपा था आर्मी ने उस घर को ही उड़ा दिया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि आज पुलवामा से करीब 10 किलोमीटर दूर पिंगलन में सोमवार सुबह से ही एनकाउंट जारी है। मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और चार जवान शहीद हो गए हैं। एक आम नागरिक के भी मारे जाने की खबर है। जो सैनिक शहीद हुए हैं वो सभी सेना की 55 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के साथ अटैच्‍ड थे।

मसूद अजहर ने भेजे थे आतंकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में जो सैनिक शहीद हुए हैं उनके नाम हैं मेजर वीएस ढौंढियाल, हवलदार शेओ राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह। सेना को पुलवामा के पिंगलान इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां पर 55 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स, सीआरपीएफ और स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

आतंकियों की ओर से फायरिंग होने के बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया। इस एनकाउंटर में एक दो आम नागरिकों के भी मारे जाने की खबरें हैं। यह एनकाउंटर 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में जो आतंकी छिपे हैं उन्‍हें जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर की ओर से भेजा गया था।

Previous articleकुलभूषण जाधव केस: ICJ आज से करेगा सार्वजनिक सुनवाई, आमने-सामने होगा भारत-पाक
Next articleFWICE ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू है गद्दार, इसे पाकिस्तान भेजा जाए