पुलवामा हमला : CCS की बैठक में बड़ा फैसला, पाकिस्तान से वापस लिया गया MFN का दर्जा

नई दिल्‍ली। जम्मू- कश्मीर में सीआरपीएफ (CRPF) पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में शोक का माहौल है जिसको लेकर प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक की गई। इस बैठक में पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, एनएसए अजीत डोवाल, खुफिया विभाग (आईबी) के उच्च अधिकारियों के अलावा तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी शामिल हुए। इस बैठक में कमेटी (CCS) को CRPF के डीजी पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जानकारी दी गई।

बैठक में लिए गए ये फैसले

CCS की बैठक में ये फैसला लिया गया कि आतंकियों के खिलाफ जवाबी करवाई के अलावा पुलवामा आतंकी हमले पर मोदी सरकार डोजियर तैयार करेगी। इसमें ये सबूत होंगे कि हमले के पीछे पाक का हाथ है। इसके जरिए कूटनीतिक स्तर पर पाक को अलग किया जाएगा।

पाक से वापस लिया गया MFN का दर्जा

बैठक खत्‍म होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई। बैठक में शहीदों के श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया था। इसके अलावा बैठक में पुलवामा की वास्‍तविक स्थिति का पूरा आंकलन किया गया। विदेश मंत्रालय आपको इस मामले में उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी समय समय पर देगा। उन्‍होंने बताया कि भारत ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया है। वाणिज्य मंत्रालय इस संबंध में सूचना जारी करेगा। वहीं इस मामले में सुरक्षाबल सुरक्षा के पूरे कदम उठाएगी। जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने आतंकी वारदात को अंजाम दिया और जिन लोगों ने इसे समर्थन दिया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री कश्‍मीर जाएंगे और सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा भी करेंगे।’

घायलों से मिलने जाएंगे गृहमंत्री राजनाथ

बैठक के बाद डीजी CRPF और गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्‍मीर के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री घायल जवानों से मिलने अस्‍पताल भी जाएंगे। इसके अलावा हमले की जांच के लिए 18 सदस्यीय CFSL टीम घटनास्थल जाएगी। वहीं पीएम मोदी के आज सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू- कश्मीर में CRPF पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में अबतक 44 40 से ज्‍यादा जवान शहीद हो चुके हैं। हमला जम्मू- श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में CRPF के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) के जरिए किया गया। हमला उस वक्‍त किया गया जब सेना के जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। हालातों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने कश्मीर घाटी और जम्मू में इंटरनेट सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles