सत्यपाल मलिक हटाए जाएंगे, जम्मू-कश्मीर को मिलेगा कड़क छवि का राज्यपाल

नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हटाने की खबरें चल रही थी. अब खबरें आ रही हैं कि सरकार इस हमले के बाद गर्माए हुए माहौल के शांत होने का इंतजार कर रही है इसके बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक की विदाई की जा सकती है.

किसे बनाएंगे नया राज्यपाल?

केंद्र सरकार देश में होने वाले आम चुनावों से पहले एक कड़ा संदेश देने के लिए किसी सैन्य पृष्ठभूमि के कड़क शख्स को राज्यपाल का पद सौंप सकती है. सरकार फिलहाल किसी पूर्व अधिकारी की तलाश कर रही है.

सत्यपाल मलिक से नाराज है सरकार

गौरतलब है कि साल 2018 में पीडीपी से अपना समर्थन लेने के बाद राज्य में राज्यपाल का शासन लग गया था. उस दौरान सत्यपाल मलिक को सूबे का राज्यपाल बनाया था लेकिन खबरों की मानें तो सरकार सत्यपाल मलिक से नाराज है. एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जिस वक्त पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने की कोशिशें कर रही थी, उस वक्त सत्यपाल मलिक द्वारा निभाई गई भूमिका से सरकार खुश नहीं है. इसीलिए सरकार अब बस माहौल शांत होने के इंतजार में है और उसके बाद सत्यापाल मलिक की जगह नए राज्यपाल को पदभार सौंपा जाएगा.

कैबिनेट बैठक में भी हुई थी चर्चा

बता दें कि आतंकी हमले के बाद अगले दिन कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें सत्यपाल मलिक को हटाए जाने पर भी चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्यपाल मलिक के बाद किसी ऐसे शख्स को जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी सौंपी जाए जो कोई सेवानिवृत अधिकारी हो.

क्यों हुआ ये फैसला?

दरअसल, देश में इस आंतकी हमले के बाद जिस प्रकार का गुस्सा देश में दिखाई दे रहा है इसके बाद कोई कठोर फैसला लेने की सख्त जरुरत है. ऐसे में सरकार ने अलगाववादियों नेताओं से सुरक्षा वापिस लेकर भी एक कड़ा कदम उठाया और दूसरा सरकार देश को ऐसे संदेश चाहती है वह इस हमले को लेकर काफी गंभीर है.

Previous articleअशोक पंडित का बड़ा ऐलान, पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने वालों पर लगेगा बैन
Next articlePAK से डील के बाद भारत आ रहे सऊदी प्रिंस, पांच MoU पर कर सकते हैं साइन