जानिए कौन था एनकाउंटर में मरने वाला आतंकी गाजी राशिद

नई दिल्‍ली। पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने हमले के मास्‍टरमाइंड गाजी रशीद को मार गिराया है। रविवार देर रात से यहां आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर चल रहा था। बता दें, जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर कुछ महीने पहले तक अपने भतीजे उस्मान और भांजे तल्हा रशीद के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था। लेकिन ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था, जिसके बाद ये जिम्‍मेदारी आईईडी एक्सपर्ट गाजी राशिद को दी गई।

2008 में ज्‍वॉइन किया था जैश

खबरों के मुताबिक, गाजी राशिद उर्फ कामरान अपने दो साथियों के साथ दिसंबर में कश्‍मीर में दाखिल हुआ था। इस दौरान वो दक्षिण कश्‍मीर में छुपकर रह रहा था। उसे जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का सेकेण्‍ड हैण्‍ड इन कमांड बताया जाता है।

बताया जाता है कि गाजी ने साल 2008 में जैश-ए-मोहम्‍मद ज्‍वाइन की थी। गाजी को इसके लिए तालिबान में ट्रेनिंग दी गई थी। साल 2010 में गाजी उत्तरी वजीरिस्तान आ गया था और वहीं से उसे मसूद अजहर के करीब आने का मौका मिला था।

आपको बता दें कि 14 फरवरी यान गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई जवान घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है जिसके बाद से भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिशें तेज कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles