पाक PM के बयान पर भड़के कैप्टन अमरिंदर, बोले- मसूद को पकड़ नहीं सकते तो हमें बताओ

नई दिल्ली: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पुलवामा हमले को लेकर सबूत मांगे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है. जाओ और उसे पकड़ो.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान से कहा, जैश प्रमुख बहावलपुर में बैठा है और आईएसआई की मदद से काम कर रहा है. ‘जाओ और मसूद अजहर को पकड़ो. यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो हमें बताओ, हम आपके लिए यह कर देंगे लेकिन हमें लेक्चर मत दो. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, मुंबई में हुए 26/11 हमले के सबूतों का क्या हुआ? सबूत तो उस समय भी दिए गए थे.

आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को जंग की धमकी दी है. इमरान ने अपने बयान में भारत के लगाए तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हम पर बिना किसी सबूत आरोप लगाए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार हमें सबूत दें पुलवामा हमले में पाकिस्‍तान का हाथ है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पुलवामा हमले को लेकर जंग हुई तो पाकिस्तान उसका बखूबी जवाब देगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles